IPO Full Form in Hindi | IPO क्या है और कैसे काम करता है

IPO Full Form in Hindi| IPO क्या है,IPO के प्रकार और कैसे काम करता है,

भारत के Share Market में अभी के समय में बहूत ज्यादा IPO लाया जा रहा है और मुनाफा भी कमाया जा रहा है तो मै आप लोगो IPO Full Form in Hindi, IPO क्या है,कितने प्रकार के होते है और कैसे काम करता है उसके बारे बिलकुल ही सरल शब्दों में बताने वाला हु

IPO Full Form in Hindi

IPO का फुल फॉर्म Initial Public Offer (इनिशियल पब्लिक ऑफर) होता है और हिंदी में इसका पूरा नाम प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव होता है

IPO क्या है?

आईपीओ का सीधा सा मतलब यह है की कोई कंपनी अपनी शेयर को पब्लिक को ऑफर करता है| और ipo के माध्यम से ही कंपनी share market में लिस्ट होती है| जो लोग IPO खरीदते है उन लोगो को उनके पैसे के बदले में कंपनी के शेयर दिया जाता है और वे कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है| आईपीओ के माध्यम से कंपनी जनता से पैसा लेकर अपने काम/व्यापार को बड़ा करता है|

IPO कैसे काम करता है

IPO के माध्यम से कंपनी अपने कुछ हिस्सा जनता के सामने रखता है और जो लोग उस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते है वे लोग उस कंपनी का ipo खरीदते है कहने का मतलब यह है की IPO जनता से पैसे इक्ठटा करने का काम करता है|

IPO कितने प्रकार के होता है

IPO दो प्रकार के होते है :

  • फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (Fixed Price IPO)
  • बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book Building IPO)
  1. फिक्स्ड प्राइस आईपीओ (Fixed Price IPO) : जैसे की नाम से ही पता चल जाता है की जो कम्पनिया अपने share को बाजार में लाने से पहले शेयर और शेयर का प्राइस दोनों फिक्स कर दे रहती है तो उसे ही फिक्स्ड प्राइस आईपीओ कहते है|
  2. बुक बिल्डिंग आईपीओ (Book Building IPO) : इस आईपीओ में कुछ फिक्स नहीं रहता है इसमें बीडिंग होती है इन्वेस्टर Bank के साथ मिलकर|

IPO में इन्वेस्ट कैसे करे

किसी भी IPO में इनवेस्ट करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए जिसे आप किसी भी ब्रोकरेज के पास से खरीद सकते है| कोई भी कंपनी अपनी IPO को इन्वेस्टर के लिए 3 से 10 दिन पहले खोल कर रखता है और आप उसकी साईट में जाकर या ब्रोकरेज फॉर्म की मदद से ipo में इन्वेस्ट कर सकते है

आइपीओ कितने दिनों तक खुला रहता है

IPO कितने दिनों तक खुला रहेगा ये कंपनी पर निर्भर करता है लेकिन ज्यादातर कंपनी का आईपीओ 3-10 दिनों तक खुला रहता है|

Important Full Forms : IIT Full Form in Hindi | ERP Full Form in Hindi | MLC Full Form in Hindi

Conclusion :

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने IPO Full Form in Hindi, IPO क्या है, IPO के प्रकार और यह कैसे काम करता है उसके बारे में जानने का प्रयास किया उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी

Leave a Comment