(12 महीने चलने वाला बिजनेस, शहर में चलने वाला बिजनेस, ग्रामीण बिजनेस, घर से चलने वाला बिजनेस, गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस) (12 month business, rural business, business for village women, home based business, downtown business, sustainable business)
12 महीने चलने वाले business के बारे में आपने बहुत सुना होगा या तो बहुत बार search किया होगा कि कौन-कौन से business हैं जो 12 महीने चलते हैं तो आइये दोस्तों इन business के बारे में अच्छे से समझते हैं और जानते हैं क्युकि ऐसे business आपकी जिंदगी भी बना सकते हैं।
तो आइये उन business के बारे में बात करें जो आपको मालामाल करने में बहुत ही आम भूमिका निभाएंगे मतलब जो हमेशा आपकी जेब में पैसे डालते रहेंगी सभी माह, जिनका हमेशा ही सीजन रहता है मतलब साल भर कमाई ही कमाई तो चलिए आगे जानते हैं है कि वे कौन कौन से business हैं जिन पर अच्छे से काम करके हम अच्छा पैसा बना सकते हैं।
ग्रामीण बिजनेस (rural business)
इसके अंतर्गत उन बिजनेस को बताएंगे जो कि गाँव में भी किए जा सकते हैं तो आइये जानते हैं जिन्हें गाँव में भी किया जा सकता है ऐसे बिजनेस आइडिया जो कि सालभर चलने वाले हैं –
डेयरी उद्योग
डेयरी उद्योग एक ऐसा व्यावसाय है जोकि गाँव में भी किया जा सकता है या यूं कहें की ये गाँव के लिए ज्यादा बेहतर है क्युकि यहां आपको आपकी जरूरत से भी ज्यादा दूध अच्छी कीमत पर मिल सकता है।
डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें?
इसके लिए आपको उचित जगह का चुनाव करना होगा उसके बाद ही आप डेयरी उद्योग कर सकते हैं इसके लिए आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर आपको पर्याप्त मात्रा में दूध की उपलब्धता हो जाए तो आपको इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र देखनी चाहिए।
गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस (business for village women)
दोस्तो कुछ business ऐसे होते हैं जो गाँव की महिलाएं भी कर सकती हैं और कुछ को करने में उन्हें दिक्कत जा सकती है इसलिए हमने इस सेक्शन में गाँव की महिलाओं भी जो बिजनेस कर सकती हैं उसे रखा है।
कपड़े का बिजनेस
दोस्तो सदाबहार business में से 1 business है कपड़े का business क्युकि ठंडी हो या गर्मी या फिर बरसात लोगों को कपड़े चाहिए ही चाहिए जिन्हें शहर और गाँव दोनों की महिलाये कर सकती हैं हमने इन्हें गाँव की महिलाओं वाले सेक्शन में रखा है क्युकि गाँव की महिलाएं भी अपने गाँव में इसे खोलकर अच्छा खासा पैसा बना सकती हैं।
कपड़े की दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा ? सामान्यता कपड़े की दुकान खोलने के लिए डेढ से 2 लाख का investment आपको लग सकता है।
डांस क्लास का बिजनेस
दोस्तों अगर आपको डांस आती है तो आप इसका भी बिजनेस कर सकते हैं इसे अपने घर या रेंट में कहीं भी डांस स्कूल खोलकर कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
घर से चलने वाला बिजनेस (home based business)
दोस्तो हम आपको इसी कड़ी में घर से चलने वाले बिजनेस के बारे में भी बताएंगे जो कि आप गाँव की महिलाएं भी कर सकती हैं वो भी घर पर बैठकर ही तो यह आपके लिए 1 और बोनस हुआ तो हमारे लेख अंत तक जरूर पढ़ें।
रिसेलिंग बिजनेस
एक ऐसा busines है जिसे महिलाएं और पुरुष दोनों ही घर में रहकर भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं इसमें करना कुछ नहीं होता इसमें आपको प्रोडक्ट चुनकर उसे बस बेचना होता है और यह काम गाँव की महिलाओं के साथ-साथ शहर की महिलाओं के लिए भी लाभदायक है।
Youtube
Youtube एक ऐसा माध्यम है जिसे आप घर पर अपनी मनपसंद Videos बनाकर उसे upload कर सकते हैं और उससे अच्छे से ज्यादा पैसा generate कर सकते हैं जो कि घर में भी बैठकर बड़ी आसानी से किया जा सकता है जिसे गाँव की महिलाये भी कर सकती है
शहर में चलने वाला बिजनेस (downtown business)
पानी सप्लाई बिजनेस
दोस्तो आप यह business गाँव या शहर दोनों जगह में कर सकते हैं क्युकी यह बिजनेस ज्यादातर शहर में कारगर होता है इसलिए हमने इसे शहर वाले section में रखा है तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है Customer के यहां time से पानी पहुंचाना है क्यूंकि पानी की दिक्कत या यूं कहें कि साफ पानी की दिक्कत लोगों को हमेशा ही बनी रहती है तो यह बिजनेस आपके लिए हमेशा फायदा देता रहेगा।
रेस्टोरेंट बिजनेस
दोस्तो शहर के लिए यह बहुत ही अच्छा बिजनेस idea है और इसकी जरूरत सालभर होती ही है तो आप इस बारे में भी सोच सकते है और हाँ इसके लिए एक LOCATION का जरुर ध्यान रखें।
मशीन repairing business
दोस्तो मशीनें कई प्रकार की होती हैं और आपको किसी भी एक मशीन की भी जानकारी हो तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है तो आप इस फील्ड में उतरकर इसका business कर सकते हैं और शहर में तो अगर आपका LOCATION सही है तो आपका बिजनेस चलेगा ही।
हमेशा चलने वाला बिजनेस (sustainable business)
दोस्तो कई लोग यह सर्च करते हैं कि सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? तो दोस्तों इसका सबसे सटीक उत्तर हमने जो भी बिजनेस आपको बताया वो सभी 12 महीने अर्थात सालभर चलने वाले बिजनेस हैं जो आपको जरूर फायदा दिलाएंगी।
FAQ
Q1. kam paise me konsa business kare?
Ans. उपर आपको जो भी बिजनेस बताया गया उन सभी business में से आपको आपके बजट के हिसाब से कम पैसे में लगे उसे कर लीजिए और मेरे ख्याल से youtube business में कोई खर्चा नहीं लेकिन इसके लिए आपको अपनी रुचि का ख्याल रखना है।
Q2. शहर में कौन सा बिजनेस करें?
Ans. आपको शहर वाले कॉलम में इसकी जानकारी मिल जाएगी उसे देखें।
Q3. business kaise kare kam paise me?
Ans. इसके लिए आपको अपने financial बुद्घि का इस्तेमाल करना होगा कि आपके जेब से कैसे कम से कम पैसे जाए।
Q4. gaon me kon sa business kare?
Ans. यह भी question आप लोगों के द्वारा उठाया जाता है तो इसके लिए आप उस सेक्शन में देख सकते हैं।
Q.5 दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस कौन सा है?
Ans.अभी की स्थिति में amazon जिसे Jeff bezos ने नीव रखी है यह सबसे बड़ा business है।
घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें?
Ans. दोस्तों इसका भी answer उपर दिया जा चुका है कृपया इसे 1 बार पढ़ लें।
सबसे ज्यादा पैसा किस बिजनेस में है?
Ans. दोस्तों मेरी पर्सनल सलाह है कि आप पैसे न देखें सबसे पहले अपनी रुचि के अनुसार कोई भी business जिसे आप करने में सक्षम हैं उसे ढूंढे।
नया बिजनेस कौन सा करें?
Ans. इस business के अंतर्गत आप blogging, Freelancing, affiliate marketing जैसे business को देख सकते हो जोकि सदाबहार टाइप के business हैं।
kon sa business karna chahiye?
Ans. दोस्तों इसके लिए आपको खुद अपने अंदर टटोलने पड़ेंगे की कौनसा business आपके लिए perfect होगा।